Comedy King Kapil Sharma and Ginni Chatrath's daughter Anaira Sharma turned one year on Thursday, December 10. On this occasion, Kapil Sharma shared many pictures of his daughter's birthday party on social media and thanked his fans and followers for their love and blessings. Along with this, he also wrote a message for the fans. Sharing the photos, Kapil Sharma wrote, "Thank you all for giving your love and blessings on the first birthday of our Lado. Ginni and Kapil." Along with this, Kapil also wrote Happy Birthday Anayara with the hashtag. Ginni, Kapil and their mother are wearing a black T-shirt on the occasion of their daughter's birthday. These t-shirts have 'Anaira Turns One' written on them.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा शर्मा गुरुवार यानी 10 दिसंबर को एक साल की हो गई. इस मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और अपने फैंस-फॉलोवर्स को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने फैंस के लिए एक मैसेज भी लिखा. कपिल शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,"हमारी लाडो के पहले जन्मदिन पर अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. गिन्नी और कपिल." इसके साथ ही कपिल ने हैशटैग के साथ हैप्पी बर्थडे अनायरा भी लिखा. बेटी के जन्मदिन के मौके पर गिन्नी, कपिल और उनकी मां काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. इन टी-शर्ट पर 'अनायरा टर्न्स वन' लिखा है.
#KapilSharmaDaughterAnayraFirstBirthday